home page

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

 | 
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अमेठी -

महाशिवरात्रि के पर्व पर शनिवार को गोमती नदी के किनारे स्थित डंडेश्वर धाम पर जल चढ़ाने जा रहे बाइक सवार दो युवको को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या-रायबरेली हाइवे पर स्थित अलीनगर गांव के यदुवंशी ढाबा के निकट शनिवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार प्रदीप कुमार यादव उम्र करीब 28 वर्ष व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां घटना की सूचना  पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक प्रदीप कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे को गंभीर चोट आने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर राकेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी