home page

जीएसटी के प्रति व्यापारियों को किया गया जागरूक

 | 
जीएसटी के प्रति व्यापारियों को किया गया जागरूक

अमेठी - जगदीशपुर कस्बा स्थित अशोक मैरिज हाल में जीएसटी पंजीयन के सम्बन्ध में विशेष जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां उपायुक्त राज्य कर अधिकारी अनुराग चौधरी ने अध्यक्षता करते हुए व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन संबंधी जानकारी दी । इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में भी अवगत कराया और कहा कि जीएसटी व्यापारियों के सम्मान का प्रतीक है महज लोन हेतु जीएसटी ना कराकर बल्कि गंभीरता पूर्वक ईमानदारी से व्यापार करें और प्रदेश व देश के विकास में अहम भूमिका निभाएं। वहीं उन्होंने जीएसटी पंजीयन बढ़ाने के लिए मौजूद व्यापारियों को प्रेरित किया और कहा कि व्यापारियों के लिए जीएसटी पंजीयन आवश्यक है इससे व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा।
जीएसटी संबंधी किसी कार्य के लिए सरकारी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्वाध सुविधा है। वहीं 1.5 करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना है। जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ई-वे बिल की सहायता से पूरे देश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर कहीं भी अपना माल ला और ले जा सकते हैं
राज्य में पंजीकृत व्यापारियों को बिना प्रीमियम 10 लाख की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना भी मिल रही है। इस दौरान इस दौरान व्यापारियों की जिज्ञासाओं व समस्याओं को भी सुनकर अधिकारियों ने मार्ग दर्शन भी किया । इस मौके पर सहायक आयुक्त राज्य कर धनेन्द्र कुमार पाण्डेय  ,संघमित्रा गौतम
 राज्य कर अधिकारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह ,अभिषेक मिश्रा समेत अखिल व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री समीर कुरेशी, राम हेत वैश्य, श्री राम क्रांतिकारी, गिरधारी लाल सेठ, जावेद खान ,गौस मो0, राशिद खान, मुन्ना खान ,महताब कुरैशी,अशोकमोदनवाल,दस्तगीर,असलम इमरान, राशिद समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी