दो दिन पूर्व हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

अमेठी पुलिस ने मोहनगंज थाना क्षेत्र के गुलाबगंज मजरे राजापुर में 19 अगस्त की शाम फरसे से मारकर की गई एक व्यक्ति की हत्या में नामजद वांछित 6 अभियुक्तों को मय आला कत्ल के गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर जिले के सेमरौता मोड़ गंदा नाला के पास से आज दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि गुलाबगंज मजरे राजापुर निवासी हौसला यादव की नामजद अभियुक्तों से आबादी की जमीन को लेकर विवाद था जिसके चलते गोलबंद होकर अभियुक्तों ने हौसला यादव को खेत से घर लौटते समय घर के पास ही लाठी डंडों व फरसा से मारकर हत्या कर दी गई थी। यहां यह भी गौर तलब है कि इस मामले थाना मोहनगंज पुलिस भी पैसों का लेनदेन कर इस विवाद को और बढ़ा दिया था। घटना की गंभीरता देखते हुए मौके पर डीआईजी अयोध्या रेंज को भी आना पड़ा और जब परिजन पीड़ित परिजनों ने उन्हे रो रोकर पुलिसिया कहानी बताई तो उन्होंने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। डीआईजी को परिजनों ने यह भी बताया कि मृत हौसला यादव के शव को थाने की पुलिस ने घसीटा था। पुलिस द्वारा ऐसा कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला था। मामले में ईमानदार एसपी डा इला मारन जी ने देर शाम थाना प्रभारी, हल्का दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।