नए आधार कार्ड बनाने तथा संशोधन हेतु कैंप का आयोजन 28 फरवरी को समस्त तहसीलों में
Tue, 28 Feb 2023
| 
अमेठी - मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा जनपद अमेठी में नवीन आधार कार्ड निर्माण एवं संशोधन किए जाने हेतु समस्त तहसील मुख्यालयों में 28 फरवरी 2023 को कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसके क्रम में उन्होंने समस्त संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त तिथि को तहसील मुख्यालयों में कैंप आयोजित किए जाने के साथ ही आम जनमानस में जागरूकता के दृष्टिगत व्यापक रूप से प्रचार प्रसार हेतु अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे।
रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी