नहर किनारे युवक की मिली लाश परिजनों ने बताया हुई है हत्या

अमेठी में युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई जहां पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। घटना को छुपाने के लिए सभी ने मिलकर शव को दूसरे मोहनगंज थाना क्षेत्र में नहर किनारे फेंक दिया।आज सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई।घटना स्थल जामो थाना क्षेत्र होने के कारण हरकत में आई जामो पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव का है।जहां गांव के ही रहने वाले लाल बहादुर और उसकी पत्नी को नौकरी दिलाने के नाम पर जामो थाना क्षेत्र के हरकनापुर गांव का रहने वाला दूर का रिश्तेदार रामराज अपने साथ लखनऊ लेकर गया।लखनऊ पहुंचने के दूसरे दिन लाल बहादुर की पत्नी माधुरी ने लालबहादुर के बड़े भाई को फोन कर सूचना दी कि उसका पति गायब हो गया है और उसे लखनऊ ले जाने वाला व्यक्ति रामराज भी गायब हो गया है।करीब एक हफ्ता ढूंढने के बाद जब लाल बहादुर का पता नहीं चला तो उसके भाई ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने खोजने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।आज सुबह मोहनगंज थाना क्षेत्र के निहाल सिंह का पुरवा गांव के पास नहर किनारे सड़ी गली अवस्था में एक युवक का शव मिला जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि यह लाश लाल बहादुर की है जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचे परिजनों ने जूते और कपड़े से उसकी शिनाख्त की।शव मिलते ही हरकत में आई जामो पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
बताया जा रहा है कि लाल बहादुर की पत्नी माधुरी का जामो थाना क्षेत्र के पूरे हसन मजरे हरकनापुर के रहने वाले दूर के रिश्तेदार रामराज से प्रेम प्रसंग चल रहा था।4 जून की सुबह रामराज लालबहादुर के घर पहुंचा और लाल बहादुर उसकी पत्नी माधुरी और तीनों बच्चों को लेकर नौकरी दिलाने के बहाने लखनऊ रवाना हुआ।पहले से तय प्लान के मुताबिक रामराज लाल बहादुर और उसकी पत्नी को लेकर जामो पहुंचा जहां रामराज ने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर लाल बहादुर की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दीहत्या को छुपाने के लिए देर रात तीनों शव को लेकर मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे निहालसिंह बड़ी नहर के पास पहुंचे और शव को फेंक कर फरार हो गए।घटना के अगले दिन माधुरी ने लाल बहादुर के बड़े भाई रामतीरथ को फोन किया और कहा कि उसके पति लाल बहादुर कहीं चले गए हैं और उनको लखनऊ लाने वाला रामराज भी कहीं चला गया है। जिसके बाद परिजनों ने लाल बहादुर की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद जब लाल बहादुर का कहीं पता नहीं चला तो उसके भाई रामतीरथ ने 15 जून को थाने पहुंचकर अनहोनी की आशंका जताते हुए मोहनगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपने भाई को खोजने की गुहार लगाई।लेकिन प्रार्थना पत्र मिलने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लाल बहादुर को खोजना मुनासिब नहीं समझा।आज सुबह नहर के पास युवक का सड़ा गला शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची मोहनगंज पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव को शिनाख्त करवाई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शव को पीएम के लिए भेजने के बाद मोहनगंज पुलिस ने जामो पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद हरकत में आई जामो पुलिस ने माधुरी और उसके प्रेमी रामराज और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर पूरे हत्याकांड से पर्दा उठा दिया।
रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी