home page

प्रताप नरायन मिश्र स्मारक इंटर कॉलेज ने लहराया परचम

 | 
प्रताप नरायन मिश्र स्मारक इंटर कॉलेज ने लहराया परचम

तिलोई अमेठी हाईस्कूल मे जनपद का नाम रोशन करते हुए एक छात्र वा छात्रा ने छांठवा स्थान  हासिल किया है इसके साथ ही क्षेत्र के अन्य विधालयो मे भी बडी संख्या मे उत्तीर्ण होने के साथ ही पचासी से नब्बे प्रतिशत अंक  छात्राओ ने हासिल किया ।
 क्षेत्र के कस्बा राजा फत्तेपुर स्थित प्रताप नरायन मिश्र स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र हाईस्कूल परीक्षा मे 91.16  प्रतिशत अंक अर्जित कर जनपद की मेरिट सूची मे छांठवा स्थान हासिल किया संतपथिक इंटर कालेज महेशपुर की छात्रा आकांक्षी यादव ने भी 91.16फीसदी अंक हासिल कर छांठवा स्थान हासिल किया है राजा विशनाथ इंटर कालेज की छात्रा अंजली चौरसिया 90.16 फीसदी अंक हासिल कर विधालय मे प्रथम स्थान पर रही प्रताप  नरायन स्मारक इंटर कॉलेज राजा फत्तेपुर के छात्र अशुंल  द्वारा जनपद की मेरिट सूची मे छांठवा स्थान हासिल करने पर प्रबन्धक उपेन्द्र मिश्रा व प्रधानाचार्य महेश तिवारी ने छात्र अशुंल को मिठाई खिलाकर पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई देते हुए  उज्जवल भविष्य की कामना की है तिलोई के पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह अंकित पासी श्रीकान्त त्रिपाठी धर्मेश कुमार मिश्रा सज्जन अवस्थी बब्लू मिश्रा वीर बहादुर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियो हाईस्कूल परचम लहराने लगा वाले बच्चो को बधाई दी है।

रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी