home page

विधुत व्यवस्था ध्वस्त जनता त्रस्त अधिकारी मस्त

 | 
विधुत व्यवस्था ध्वस्त जनता त्रस्त अधिकारी मस्त

अमेठी
 तपन वा गर्मी के समय विधुत व्यवस्था ध्वस्त होकर चरमरा गई है जिससे जनता त्रस्त होकर बेहाल हो गई है विभागीय अधिकारी बेखबर होकर गहरी  नींद में सो रहे हैं

विकासखंड के अन्तर्गत  जगदीशपुर,महोना, शुकुलबाजार, सत्थिन,वारिसगंज,दक्खिनवारा आदि पावर हाउस पर अव्यवस्थाओं वा विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही के चलते सरकार द्वारा 18 घंटा लाईट मुहैया कराने का फरमान तार तार होता जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि दिन वा रात के समय निरंतर कटौती के चलते मुश्किल से 8से 10घंटे लाईट मिल रही है जिससे गर्मी से बेहाल जनता मकान के बाहर निकलकर छाया दार वृक्षों के नीचे आश्रय लेने को मजबूर हैं निरंतर चरमराती जा रही विधुत व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ग्रामीण जनता ने जिलाधिकारी से मांग किया है इस संबंध एस डी ओ महेन्द्र यादव ने बताया कि जो विधुत सप्लाई मिल रही है उसी  के अनुसार आपूर्ति जारी है कोशिश यही रहती है कि रोस्टर के अनुसार सप्लाई जारी की जाए परन्तु जो मिलेगी उसी के अनुसार सप्लाई देना  मेरी मजबूरी है।

रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी