home page

हज के लिए हाजियों का काफिला हुआ रवाना

 | 
हज के लिए हाजियों का काफिला हुआ रवाना

अमेठी - हज के लिए हाजियों का काफिला सऊदी अरब के शहर मक्का व मदीना के लिए रवाना हुआ ।जहां सभी सम्प्रदायों के लोगो ने शामिल होकर हज यात्रियों को मुबारकबाद दी तथा फूल माला पहनाकर हज के लिए रवाना किया ।
जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत पूरे गौहर खैरातपुर व  जलालपुर तिवारी सहित विभिन्न गांवों से हाजियों का काफिला हज के लिए सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना के लिए रवाना हुआ। जहां सभी सम्प्रदायों के लोगो ने मुलाकात कर उनका स्वागत करते फूल माला पहनाकर नम आंखों से हज के लिए रूखसत किया। हज पर जाने से पहले विशाल भण्डारे का आयोजन किया और सुबह से ही  लोगों का हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों से मुलाकात करने का सिलसिला जारी रहा।

रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी