अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मौत
अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मौत

*अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मौत*
अमेठी ।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रानीगंज बाजार स्थित वारिसगंज मोड के पास एक अनियंत्रित वाहन ने साईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा ।जानकारी के अनुसार रानीगंज बाजार स्थित वारिसगंज मोड के पास घटना उस वक्त घटी जब दलगंजन पासी पुत्र भुसई निवासी ग्राम दिछौली साईकिल से रानीगंज बाजार जा रहे थे कि अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया ।इस समबन्ध में पुलिस ने बताया कि शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है ।
*रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी*