जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आयोजित

*जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आयोजित।*
अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद अमेठी में प्रस्तावित 240 ग्रामों में पाइप पेयजल परियोजना को लेकर अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि इस योजना अंतर्गत जनपद अमेठी में कुल 240 गांव प्रस्तावित हैं जिसमें से 240 ग्राम पंचायतों में संबंधित संस्था द्वारा सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा 96 ग्राम पंचायतों की डीपीआर जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को भेजी गई है जिसमें से 79 नग ग्राम पंचायतों की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है, जिलाधिकारी ने शेष ग्राम पंचायतों की डीपीआर शीघ्रातिशीघ्र तैयार करने के निर्देश संबंधित संस्था वेलस्पन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई को दिए, उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों की डीपीआर स्वीकृत हो गई है वहां शीघ्र अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि 66 परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिनमें से 31 परियोजनाओं में नलकूप की बोरिंग हो गई है, 27 परियोजनाओं में बाउंड्री वाल का कार्य प्रारंभ किया गया है, 50 परियोजनाओं में पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया है, अब तक 1006 घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राम प्रसाद, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
*रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी*