home page

पति दूसरी लड़की लेकर हुआ फरार, पत्नी ने पुलिस से की शिकायत

पति दूसरी लड़की लेकर हुआ फरार, पत्नी ने पुलिस से की शिकायत
 | 
अमेठी सामाचार
अमेठी सामाचार

*पति दूसरी लड़की लेकर हुआ फरार, पत्नी ने पुलिस से की शिकायत*

अमेठी।

 कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति पर विवाहित होने के बावजूद दूसरी लड़की लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार मैगलगंज निवासी आसमीन पुत्री बशीर की शादी कुछ दिनों पहले आरिफ निवासी देवकली थाना जगदीशपुर के साथ हुई थी जहां आरिफ द्वारा आए दिन दहेज को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते  हैं जहां बीते दस सितंबर को आरिफ द्वारा मुझे बहुत मारा पीटा और मुझे व मेरी पुत्री को लाकर मायके छोड़ दिया। वहीं महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिना मेरी सहमति व बिना मुझसे संबंध विच्छेद किए गांव की ही एक लड़की को लेकर फरार हो गए। जहां महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है और जांच पड़ताल जारी है।

*रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी*