home page

राशन की घटतौली कर रहे कोटेदार, जिम्मेदार अधिकारी बेखबर

राशन की घटतौली कर रहे कोटेदार, जिम्मेदार अधिकारी बेखबर

 | 
अमेठी समाचार
अमेठी समाचार 

*राशन की घटतौली कर रहे कोटेदार, जिम्मेदार अधिकारी बेखबर*

अमेठी ।सरकार द्वारा भ्रष्टाचार रोकने के लिए अंगूठा लगाने की प्रक्रिया चलाने के बाद भी कोटेदार तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर राशन की घटतौली करने में मस्त है जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं ।
विकास खंड के अंतर्गत दर्जनो कोटेदार कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाने के बाद एक यूनिट का राशन कम देकर कहते हैं कि इस बार एक नाम कट गया है अगली बार जब जुडेगा तो पूरा राशन मिलेगा ।यही नहीं बोरी समेत राशन कांटे पर तौल कर लगभग चार सौ ग्राम बोरी के वजन को भी बडी चतुराई से घटतौली कर लेते हैं इसी तरह सैकड़ों कार्ड धारकों की बोरी का राशन हडप कर व्यापारियों के हाथ बेंचकर जेब गरम कर लेते हैं ।गौरतलब हो कि पूर्व में निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की तैनाती की जाती रही लेकिन अंगूठा प्रकिया लागू होने के बाद पर्यवेक्षक नदारद हो गए जिससे कोटेदारो की दिन दूनी रात चौगुनी चल रही है ।इस समबन्ध में उप जिलाधिकारी मुसाफ़िरखाना सविता यादव ने बताया कि राशन की दुकानों की जाँच करवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

*रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी*