home page

शराबियों का अड्डा बना पुलिस बूथ चौराहा

शराबियों का अड्डा बना पुलिस बूथ चौराहा

 | 
अमेठी समाचार
अमेठी समाचार 

*शराबियों का अड्डा बना पुलिस बूथ चौराहा*

अमेठी

ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की मिलीभगत से  शराब बनाने का कारोबार इस तरह बढ़ चुका है कि नशे में धुत शराबी पुलिस बूथ के पीछे मस्त पड़े रहते हैं  जिन्हें देखकर गुजरने वाले राहगीर यह तमाशा देखकर खिल्ली उड़ाते रहते हैं कि पुलिस के नाक के नीचे ही तांडव मचाने के बाद बेहोश पड़ा शराबी खाकी वर्दी की कार्यशैली की पोल खोल रहा है
थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों गांवों में  शराब बनाने का धंधा चरम पर चल रहा है  अंकुश लगाने के बजाय पुलिस इन अड्डों से मोटी रकम लेकर मलाई काट रहे हैं नशेड़ियों के तांडव से अभी तक ग्रामीण परेशान थे अब  नशेड़ी पुलिस बूथ चौराहा तक पांव पसार चुके हैं बूथ के  सामने पुलिस बैठी रहती है तो पीछे नशेड़ी  पहले आस पास के लोगों को भला बुरा कहने के पश्चात बेहोश होकर पुलिस बूथ के पीछे खर्राटे भरते रहते हैं।

*रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी*