home page

बीते दिनों गुमशुदा युवक की हत्या का खुलासा, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

बीते दिनों गुमशुदा युवक की हत्या का खुलासा, 03 अभियुक्त गिरफ्तार
 | 
अमेठी सामाचार
अमेठी सामाचार

*बीते दिनों गुमशुदा युवक की हत्या का खुलासा, 03 अभियुक्त गिरफ्तार*

*अमेठी।*

बीते दिनों रिश्तेदारी में मुर्गी बच्चा खरीदने आया युवक गुमशुदा गुमशुदा हो गया था जिसका परिजनों ने कमरौली थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। जहां गुमशुदा युवक की शुक्रवार को पुलिस ने तीन अभियुक्तों को दबोच कर युवक की हत्या का खुलासा कर दिया। मृतक युवक के परिजन
 मोहन कुमार पुत्र रामआधार निवासी मोहब्बतपुर पट्टी थाना कोठी जनपद बाराबंकी द्वारा थाना कमरौली पर लिखित तहरीर दी गयी कि मेरे भाई राम सिंह अपने रिश्तेदार सत्रोघन पुत्र जगप्रसाद निवासी सराय आलम थाना कमरौली के खाते में 1,30,000/- रुपया मुर्गी के बच्चे खरीदने के लिए भेजा था जिसको दिनाकं 11.07.2022 को सत्रोघन ने केनरा बैंक जगदीशपुर से निकाल कर मेरे भाई को दिया तथा दोनो लोग सत्रोघन के घर सराय़ आलम चले गये वहां से शाम 4:00 बजे के बाद मेरे भाई को सत्रोघन कहीं लेकर चला गया तब से मेरा भाई लापता था जिस संबंध में दिनांक 13.07.2022 को गुमशुदगी दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल सवार 03 वांछित अभियुक्त सत्रोघन पुत्र जगप्रसाद निवासी सराय आलम थाना कमरौली,रामधीरज पुत्र अलगू व हंसराज पुत्र खुशीराम निवासीगण कौछित थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को जाफरगंज मोड़ के पास से समय करीब 06:15 बजे प्रात: गिरफ्तार करने का दावा किया । अभियुक्त सत्रोघन के कब्जे से 10,620/- रुपये नगद व मुर्गी फार्म पटटे की 01 अदद रसीद, अभियुक्त रामधीरज के कब्जे से 1660/- रुपये नगद व अभियुक्त हंसराज के कब्जे से 1200/- रुपये नगद व मृतक रामसिंह का आधार कार्ड बरामद हुआ । पुलिस
         पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सत्रोघन ने बताया कि रामसिंह (मृतक) मेरा दूर का रिश्तेदार था जो मेरे घर बराबर आता जाता था कुछ दिन पूर्व मुर्गी के बच्चे खरीदने के लिए मेरे खाते में 01 लाख 30 हजार रुपये डाला था तथा बताया था कि जल्द ही मुर्गी का बच्चे खरीदने आउंगा । दिनांक 11.07.2022 को राम सिंह मुर्गी के बच्चे खरीदने के लिए आया तो मैं उसे केनरा बैंक जगदीशपुर से 01 लाख रुपये निकाल कर दिए उसके बाद खाना खाने के बहाने रामसिंह (मृतक) को अपने घर लाया इसी बीच मैं अपने रिश्तेदार रामधीरज जो रिश्ते में मेरे मामा लगते हैं व उनके भतीजे हंसराज को घटना कारित करने की पूर्व में बनी योजना के बारे में फोन से बताया । योजनानुसार मैं राम सिंह को अपनी पैशन मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 एके 9068 पर बैठाकर कौछित घाट पहुंचकर एक साथ बैठकर मछली खाए व दारू पिये । नशें में होने के बाद नदी में नहाने के बहाने राम सिंह को लेकर नदी में उतरे तो योजना के मुताबिक रामसिंह को धीरज तथा हंसराज ने कुल्हाडी से मारकर हत्या करके शव, कपड़े व मोबाइल को नदी में फेंक दिया व हम लोग 01 लाख रुपये व आधार कार्ड आदि लेकर वहां से चले गये । गिरफ्तार अभियुक्तों कि निशान देही पर आलाकत्ल 01 अदद कुल्हाड़ी कौछित घाट नदी के किनारे से बरामद हुआ । इस संबंध में थानाध्यक्ष कमरौली निर्मल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी*