युवती ने खाया जहर,हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर रेफर
युवती ने खाया जहर,हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर रेफर

*युवती ने खाया जहर,हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर रेफर*
*अमेठी ।*
अमेठी जनपद के जगदीशपुर कोतवाली के क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने दबंग युवक द्वारा दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी से तंग आकर युवती ने जहर खा लिया ।जिसके समबन्ध में युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि मेरी पुत्री ने शनिवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया ।जानकारी होने पर ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।इस दौरान युवती ने परिजनों को बताया कि गांव के ही एक युवक ने कुछ दिनों पूर्व जबरन दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया था जिसके चलते वह आए दिन ब्लैक मेल कर रहा था तथा बृहस्पतिवार को उसने कई बार फोन कर बुलाया और नही आनें पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी ।जिससे तंग आकर युवती ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की है ।वहीं युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर उक्त दबंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग है ।इस समबन्ध में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है जाँच पड़ताल की जा रही है ।
*रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी*