home page

उन्नाव में कोटेदार निरंकुश और बेखौफ...

 | 
उन्नाव में कोटेदार निरंकुश और बेखौफ...

पुरवा-उन्नाव - कम राशन देने की बात करना ग्रामीणों को उस वक्त महंगा पड़ गया जब कोटेदार के बेटे ने शिकायतकर्ता और सभी पत्रकारों को अपशब्दों से संबोधित किया। सोमवार को क्षेत्रीय पत्रकारों ने एसडीएम बीघापुर को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की है।


        पीड़ित संजय कुमार सिंह पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम कमलीखेड़ा विकास खण्ड बीघापुर ने उपजिलाधिकारी बीघापुर दयाशंकर पाठक को दिए गए शिकायतीपत्र में आरोप लगाया है कि कोटेदार रामपाल के घर राशन लेने बीते दिवस गया था जहां पांच किलोग्राम राशन कम मिलने पर उसने शिकायत की तो कोटेदार के पुत्र पप्पू ने उसे अपशब्द कह कर भगा दिया। जब उसने उक्त बात को अपने पत्रकार साथियों से बताया तो पत्रकार साथियों ने फोन पर पप्पू से बात करनी चाही तो उसने सभी पत्रकारों को अपशब्दों से नवाजा और अपनी बेलगाम भाषा जारी रखी। उसने पीड़ित समेत सभी पत्रकारों को देख लेने की खुली चुनौती दे डाली। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने के लिए शासन व प्रशासन पर लगातार अंकुश लगाने के दावों के बीच उक्त कोटेदार खुलेआम लूट करना स्वीकार कर रहा है और शिकायतकर्ताओं समेत सभी पत्रकारों को भी अपशब्दों से अपमानित कर रहा है। शायद वह निरंकुश और बेखौफ होकर काम कर रहा है। इस घटना से क्षुब्ध होकर सोमवार को बीघापुर एसडीएम दयाशंकर पाठक को एक दर्जन पत्रकारों ने ज्ञापन देकर उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच व दोषी कोटेदार का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। पत्रकारों में ओमप्रकाश साहू, विजय कुमार, संजय कुमार सिंह, आदित्य, अरुण समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विजय कुमार