home page

उन्नाव में मानव उत्थान सेवा समिति का कार्यक्रम

 | 
उन्नाव में मानव उत्थान सेवा समिति का कार्यक्रम
पुरवा-उन्नाव:- मानव उत्थान सेवा समिति
श्री हंस सत्संग आश्रम उन्नाव द्वारा आयोजित सत्संग का श्रोताओं ने अनुश्रवण किया। क्षेत्र के कोदईया खेड़ा में बृहस्पतिवार अपराह्न को माता सत्य वादिनि ने हरी वचन करके लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान श्रोताओं ने भक्ति रस में सराबोर होकर सत्संग का रसास्वादन किया। कार्यक्रम का आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षक शिवमंगल यादव ने कराया। इस दौरान अवधेश यादव, एडवोकेट रत्नम चौरसिया, विजय यादव, गौरव शर्मा, चेयरमैन पुरवा रेनू गुप्ता, चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष शिवम चौरसिया समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।