ग्राम प्रधान सर्वेश लोधी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
Thu, 25 May 2023
| 
रिपोर्ट विमलेश श्रीवास्तव
उन्नाव ब्रेकिंग
उन्नाव की विकास खंड सिकंदर पुर सरोसी मे लगे ग्राम प्रधान सर्वेश लोधी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
जिसकी शिकायत लेकर कई ग्राम वासी पहुँचे थे डीएम उन्नाव की चौखट की थी शिकायत
उन्नाव के विकास खंड सिकंदर पुर सरोसी के गांव शंकरपुर सराय के ग्राम प्रधान पर हैंडपंप के रिबोर कराने को लेकर फर्जी भुगतान के लगे आरोप
कई गाँव वासी लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर डीएम से शिकायत की थी और आर टी आई के तहत सूचना ना देने का भी लगाया था आरोप
लेकिन अभीतक नही हुई कोई जांच ग्रामीण परेशान ।