home page

भगवंत नगर विधानसभा में हनुमान मंदिर तोड़ कर दबंग बनवा रहे मकान

 | 
भगवंत नगर विधानसभा में हनुमान मंदिर तोड़ कर दबंग बनवा रहे मकान

विधानसभा भगवंत नगर के अंतर्गत ग्राम गोबरहा पोस्ट भगवंत नगर मे दबंग किस्म का व्यक्ति यस सिंह पुत्र शीतला प्रसाद हनुमान मंदिर को तोड़कर अपना मकान बना रहा है जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो यस सिंह अपने चार सहयोगियों के साथ असलहा लहराते हुए जान से मारने का प्रयास किया और पुत्तन पुत्र लल्लू को लहूलुहान कर दिया पुतत्न  के सिर पर वार किया जिससे पुत्तन को गंभीर चोटें आई हैं पुत्तन ने इसकी शिकायत संबंधित चौकी थाने में की उसके  बाद संपूर्ण समाधान दिवस तहसील  में किया अब देखना है शासन-प्रशासन इस मंदिर की जगह में हो रहे अवैध निर्माण को रुकवा पाता है या नहीं।

रिपोर्ट - अमित कुमार