home page

साईं ऊदल फौजी अकादमी में शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

इस अवसर पर कवि सुरेश फक्कड़ जी का एकल काव्य पाठ आयोजित किया गया
 | 
 साईं ऊदल फौजी अकादमी में शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

बीघापुर, उन्नाव -  शनिवार को साईं ऊदल फौजी अकादमी रु झे ई बीघापुर उन्नाव में शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती के अवसर पर कवि सुरेश फक्कड़ जी का एकल काव्य पाठ आयोजित आयोजित किया गया।
 कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रशेखर आजाद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया एकेडमी के प्रबंध निदेशक ऊदल फौजी ने कवि सुरेश जी का स्वागत व सम्मान किया वहीं छात्रों ने बुद्ध जी की प्रतिमा भेंट की ।
कवि सुरेश फक्कड़ जी ने एक से बढ़ के एक वीर रस की रचनाएं सुनाकर अकादमी के छात्रों की नसों में बह रहे खून को खौलाया और अंत मे श्रंगार रस की भी बेहतरीन रचनाएं पढ़ी।इस अवसर पर एकेडमी के स्टाफ छात्र-छात्राएं धर्मेंद्र सिंह  अंकुश विवेक चैंपियन धनपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट बिपिन ठाकुर