अवैध कब्जे दारो पर गरजा बाबा का बुल्डोजर
अवैध कब्जे दारो पर गरजा बाबा का बुल्डोजर

*अवैध कब्जे दारो पर गरजा बाबा का बुल्डोजर*
पुरवा-उन्नाव। बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर प्रदेश सरकार की सख्त कार्यशैली अब गांवों तक पहुंच गई है। तहसील क्षेत्र के गांव कालूखेड़ा में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम कालूखेड़ा में सुरक्षित भूमि गौचर में अवैध तरीके से किए जा रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने बुलडोजर से गिरवा दिया गया। जबकि ग्राम छियाटीकुर में तालाब की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। मुक्त कराई गई जमीन लगभग २.८७६ हेक्टेयर है जिसकी मालियत लगभग छः करोड़, ९२ लाख ३० हजार बताई जा रही है। ध्वस्तीकरण को देख काफी अरसे से सुरक्षित भूमि जो भू-माफिया निर्माण किए हैं या कब्जा किए गए हैं, उनमें दहशत व्याप्त हो गई है। तहसील प्रशासन ने अजय पासी पुत्र कुवारे, देशराज पुत्र बंसी पासी तथा ओम प्रकाश गुप्ता, धुन्नर गुप्ता पुत्र स्व० मंगली के निर्माण ध्वस्त कराये गए हैं। ध्वस्त कराए गए अवैध निर्माणों को क्षेत्रीय लेखपाल ने रोका था परंतु निर्माण नहीं रुके। तहसील प्रशासन ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए निर्माण ध्वस्त कराए हैं। धवस्तीकरण के समय तहसीलदार विराग करवरिया, नायब तहसीलदार अमृतलाल, सीओ पंकज सिंह समेत क्षेत्रीय लेखपाल सुलभ शुक्ला, संतोष गुप्ता, लेखपाल सूर्य प्रताप, निशांत वर्मा, राजीव किशन, आशुतोष सिंह के अलावा प्रभारी निरीक्षक असोहा राजकुमार दलबल सहित मौजूद रहे।