home page

कृभको द्वारा हाइब्रिड मक्का प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कृभको द्वारा हाइब्रिड मक्का प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
 | 
उन्नाव समाचार
उन्नाव समाचार
पुरवा-उन्नाव:- कृभको उन्नाव द्वारा हाइब्रिड मक्का प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन चौरसिया खाद केंद्र भौली नवाबगंज में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप सिंह उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान भौली लालता प्रसाद ने की। इस दौरान ए० के० गुप्ता क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको कानपुर, रमनीक दुबे क्षेत्राधिकारी कानपुर, सर्वजीत सिंह क्षेत्राधिकारी कृभको उन्नाव, विश्वनाथ चौरसिया व अंकित चौरसिया प्रोपराइटर चौरसिया खाद केंद्र समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। 
           जनपद की बड़ी ग्राम पंचायतों में शामिल नवाबगंज ब्लाक के ग्राम भौली में कृभको उन्नाव द्वारा हाइब्रिड मक्का प्रोत्साहन कार्यक्रम चौरसिया खाद केंद्र में आयोजित किया गया। कृभको क्षेत्राधिकारी उन्नाव सर्वजीत सिंह ने किसानों को मिट्टी परीक्षण के लाभ, परीक्षण हेतु मिट्टी का नमूना लेने की विधि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किसानों को मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही अपनी फसलों में उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने किसानों को कृभको सिटी कंपोस्ट, तरल जैव तथा प्राकृतिक पोटाश को प्रयोग करने की विधि, उनसे होने वाले लाभ एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। कृभको क्षेत्राधिकारी कानपुर रमनीक दुबे ने किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको ए० के० गुप्ता ने किसानों को कृभको के हाइब्रिड बीज एवं अन्य उत्पादों के बारे में बताया‌। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप सिंह ने किसानों से मिट्टी परीक्षण कराने के लिए अपील की तथा उन्होंने कृभको द्वारा कराए गए इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और किसानों से कहा कि आप कृभको के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ही खेती करने का प्रयास करें। कार्यक्रम के समापन पर 800 फलदार पौधे एवं 100 ली० तरल जैव किसानों को कृभको की तरफ से निशुल्क वितरित किया गया।  इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन अंकित चौरसिया प्रोपराइटर चौरसिया खाद केंद्र, भौली के सहयोग से किया गया। इस दौरान एक सैकड़ा से अधिक किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।