home page

दीवार फांद कर चोरों ने उड़ाया लाखों की नगदी समेत जेवरात

दीवार फांद कर चोरों ने उड़ाया लाखों की नगदी समेत जेवरात
 | 
प्रतापगढ़ समाचार
प्रतापगढ़ समाचार

*यूपी प्रतापगढ़ कुंडा संग्रामगढ़*

*दीवार फांद कर चोरों ने उड़ाया लाखों की नगदी समेत जेवरात*

*संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में चोरियों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है चोर चोरी  में मस्त पुलिस ओसूली में मस्त  कहावत चरितार्थ हो रही है बीते दिनों में थाना क्षेत्र के बावलिया बाजियाफ्त में चोरों ने नकाब लगाकर पैतिश हजार की नकदी और लाखों का जेवर उड़ा ले गए पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस वादी को ही संदिग्ध मान कर उसे प्रताड़ित कर उस पर पुलिसिया रौब झाड़ती है जिससे वादी डर जाता है ऐसा ही एक मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चौरंग भरतपुर निवासी संजना सरोज पत्नी संजय सरोज के यहां शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर नगदी समेत लाखों के जेवर व अनाज पर हाथ साफ कर दिया प्रार्थनी संग्रामगढ़ पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है मामले को जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक संग्रामगढ़ का कहना है की तहरीर मिली हुई है मामले की जांच कर  कार्रवाई की जाएगी*

*INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव*