बाबा का बुल्डोजर क्या खाली कराएगा तालाब से अतिक्रमण
बाबा का बुल्डोजर क्या खाली कराएगा तालाब से अतिक्रमण

*बाबा का बुल्डोजर क्या खाली कराएगा तालाब से अतिक्रमण*
*उपजिलाधिकारी ने जल्द ही मामले को निस्तारित करने का दिया आश्वासन*
बीघापुर उन्नाव।योगी सरकार दुबारा बनते ही सरकार अपने पुराने अंदाज में नजर आ गई है।भूमाफिया,और गुंडों पर सरकार का बुल्डोजर चल रहा है।एक बार फिर योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा तालाब पर कब्ज़ा करने वालो को बक्सा नहीं जाएगा।
अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी हो तालाब पर अगर अतिक्रमण किए है तो जांच कर खाली कराया जाय।
लेकिन बीघापुर तहसील प्रशासन तालाब पर कब्ज़ा करने वालो को न जाने क्यों अभी तक अभय दान देता आ रहा था।
दरअसल पूरा मामला त्रिपुरारीपुर ग्राम पंचायत के मजरा कोदइया खेड़ा गांव का है । जहा तालाब संख्या 2762 पर पिछले कई साल से अतिक्रमण जारी है।साल दर साल तालाब जो पाटा जा रहा है। जिसकी सिकायत तहसील प्रशासन से जून माह 2021 में उपजिलाधिकारी महोदय को पर्थना पत्र तथा तहसीलदार बीघापुर से जन सूचना अधिकार के तहत की गई थी।लेकिन न जाने क्यों 10 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। तो एक बार पुनः सोमवार को गांव के कुछ लोगो द्वारा उपजिलाधिकारी बीघापुर से प्रार्थना पत्र देकर की गई।उपजिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामले कि जांच कर मामले को निस्तारित कराया जाय।