जबीउल्लाह नीट पीजी में आठवां रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया

बस्ती खबर
जबीउल्लाह नीट पीजी में आठवां रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया
रुधौली बस्ती-
विकास क्षेत्र सल्टौआ गोपालपुर के पकरी चौबे निवासी जबीउल्लाह पुत्र रहमतुल्लाह नीट पीजी में आठवां रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। जबीउल्लाह हाई स्कूल, इंटरमीडिएट मुंबई में उत्तीर्ण किया। उसके बाद एमबीबीएस करने के बाद नीट पीजी की तैयारी किये। 14 मार्च को नीट पीजी का प्रणाम निकला तो जबीउल्लाह को 8वॉं प्राप्त हुआ। जबीउल्लाह ने बताया कि मै काबिल डॉक्टर बन कर क्षेत्र के लोगों की सेवा करूंगा और गरीबों मजदूरो की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहूंगा वही परिणाम के बाद पिता रहमतुल्लाह क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी माता जुबेदा खातून,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर चौधरी, पूर्व प्रधान कुतबुल्लाह, इमाम अली इमाम अली नूरानी, राधेश्याम यादव, रघुपति वर्मा अब्दुल कलाम,अब्दुल रहमान, गोविंद,जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद असलम,रहमान,ह्रदय राम चौधरी,सहित खुशी मनाते हुए बधाई दिया।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती