चारा लेने गयी युवती का खेत में मिला अर्ध नग्न शव

*चारा लेने गयी युवती का खेत में मिला अर्ध नग्न शव*
पुरवा,उन्नाव।
उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र की दिल दहला देने की घटना सामने आई है। चारा लेने गयी युवती का शव अर्ध नग्न हालात में खेत मे शव पड़ा मिलने से जिले में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल पर युवती की लैगी से ही हाथ पैर बंधे मिले है। युवती आज दोपहर में घास लेने के लिए घर से निकली थी। काफी देर हो जाने के बाद वापस घर न लौटने पर चाची खेत की तरफ गयी चाची ने देखा खेत मे युवती पड़ी थी साथ ही युवती के शव से कुछ दूर पर उसकी चप्पल मिली है। घटना की सूचना पर घटना स्थल पर कई थानों की फोर्स और एएसपी मौके पर पहुंच गए साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।यह मामला असोहा थाना अंतर्गत तिवारी खेड़ा गांव का है जँहा आज दोपहर एक युवती खेत मे चार लेने गयी थी। काफी देर हो जाने के बाद युवती अपने घर नही पहुंची तभी परेशन चाची देखने गयी तो खेत मे युवती का अर्ध नग्न हालात में पड़ा मिला।
असोहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती आज दोपहर लगभग 1 बजे घर से लगभग 3 सौ मीटर दूरी पर खेत मे पशुओ को चारा लेने गयी थी। लगभग दो बजे युवती की चाची जब खेत पहुंची तो चप्पल और खास का देर देख युवती को आवाज लगाई। कोई बोलने पर बगल के सरसों के खेत मे युवती का शव अर्ध नग्न अवस्था मे पड़ा देखा। युवती के दोनों हांथ गर्दन से उसकी ही लैगी से कसे थे। चाची के शोर मचाने पर परिजन सहित गांव के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। भारी पुलिस बल एएसपी पहुंचे और घटना स्थल पर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
रिपोर्ट:- अवधेश कुमार