home page

कल्याणपुर थाना प्रभारी नीरज यादव ने पकड़ा बड़ा गिरोह

 | 
कल्याणपुर थाना प्रभारी नीरज यादव ने पकड़ा बड़ा गिरोह

थाना कल्यानपुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा पाइप चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,  कब्जे से 02 डी0सी0एम0, चोरी के 112 पाइप डक्टाइल लोहा, 01 स्विफ्ट कार नं0 DL1CAE8817, अवैध असलहा, कारतूस व 04 अदद देशी सुतली बम बरामद ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के कुशल पर्यवेक्षण एव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 14/02/2023 को कल्यानपुर पुलिस व सर्विलांस टीम के द्वारा, रात्रि में हर घर नल जल जीवन मिशन योजना भारत सरकार L&T कम्पनी शाखा चित्रकूट से पाइप चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुये मुरादीपुर ओवरब्रिज से दो वाहन डी0सी0एम0 जिनके मध्य भाग पीले मटमैले रंग से पुते हुये जिनका नम्बर क्रमशः UP16JT2451 व UP16JT0257 से कुल 112 अदद पाइप डक्टाइल लोहा
01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, व 04 अदद देशी सुतली बम नाजायज व एक वाहन मारुति स्विफ्ट कार के साथ 03 नफर अभियुक्तगण को समय करीब 01.15 बजे गिरफ्तार किया गया । मौके पर L&T कम्पनी शाखा चित्रकूट के एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेन्ट प्रभारी दीप प्रकाश पुत्र गणेश महता उम्र करीब 37 वर्ष नि0 मोकामा घाट थाना मोकामा जनपद बिहार द्वारा आकर पाइपों की तश्दीक पहचान की गयी, जिनके द्वारा बताया गया कि पाइप उन्ही की L&T कम्पनी से सम्बन्धित हैं तथा प्रत्येक पाइप की कीमत करीब 7128 रुपये है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/2023 धारा 41 CrPC/411/413/414/419/420/467/468 IPC व 3/25 आयुध अधि0 व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को वास्ते पेश होने माननीय न्यायालय फतेहपुर रवाना किया गया । अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 13/02/2023 को रात्रि में जनपद चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र से सभी पाइप चोरी किये गये थे इस घटना के सम्बन्ध में थाना राजापुर जनपद चित्रकूट में मु0अ0सं0 31/2023 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत है ।

नाम पता अभियुक्तगण
1. प्रवीण कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र करीब 28 वर्ष नि0 कस्बा एत्मादपुर थाना एत्मादपुर जिला आगरा
2. अंकित खान पुत्र सलीम उम्र करीब 24 वर्ष नि0 मुकुन्दपुर गढवार थाना जैदपुर जिला आगरा
3. कुलदीप माहेश्वरी पुत्र लालाराम उम्र करीब 28 वर्ष नि0 सिलहरी थाना सहसवान जिला बदांयू
बरामदगी का विवरण  
1.    01 अदद डी0सी0एम0 नंम्बर UP16JT2451 कीमत करीब 2400000 रुपये
2.    01 अदद डी0सी0एम0 नंम्बर UP16JT0257 कीमत करीब 2400000 रुपये
3.    01 अदद मारुति स्विफ्ट कार नं0 DL1CAE8817 कीमत करीब 800000 रुपये
4.    डी0सी0एम0 में लदे पाइप 112 अदद कीमत करीब 800000 रुपये
5.    एक अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
6.    04 अदद देशी बम सुतली अवैध
7.    01 अदद मोबाइल आईफोन एप्पल कम्पनी का रंग सफेद कीमत करीब 70000 रुपये
8.    01 अदद मोबाइल कम्पनी ओप्पो रंग काला कीमत करीब 20000 रुपये
9.    01 अदद मोबाइल कम्पनी ओप्पो रंग आसमानी जिसका IMEI 1 861363060228871 तथा IMEI 2 861363060228863 कीमत करीब 20000 रुपये


 
बरामदगी करने वाली टीम
 
 

थाना कल्यानपुर
1. प्र0नि0 नीरज कुमार यादव
2. वरि0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार
3. हे0का0 सतेन्द्र कुमार
4. का0 राहुल सिंह
5. का0ओम नरायन
6. का0 अश्वनी कुमार

रिपोर्ट अशोक कुमार यादव
9648616455