नायब तहसीलदार की अदालत में समाधान दिवस मौके पर वसूली की तस्वीर हुई वायरल

नरवल/ कानपुर - समाधान दिवस नरवल में पत्रकार संगम साहू की भाभी अर्चना साहू ग्राम सुन्हैला गाटा संख्या 702अ की रजिस्ट्री का दाखिल खारिज होने के लिए कोर्ट नंबर एक नायब तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव की अदालत में बैठे प्राइवेट कर्मचारी फहीम द्वारा वसूली करने का बना वीडियो
नरवल तहसील में भ्रष्टाचार कि चरम सीमा को लांघ कर पत्रकारों को भी नही बक्सा जाता नरवल तहसील परिसर में एक एक कार्य करवाने के पड़ते है पैसे क्योंकि तहसील परिसर में प्राइवेट कर्मचारियों की सभी दफ्तरों में है तैनाती अधिकारी करवाते है उनसे वसूली
नरवल तहसील में छोटे छोटे कार्यों के बड़े दामों में किया जाता है कार्य जो कि नीचे के कर्मचारियों से लेकर ऊपर अधिकारियों तक किया जाता है पैसों का बंदरबांट।
उपजिलाधिकारी गुलाब अग्रहरी की अध्यक्षता में नरवल तहसील समाधान दिवस में लगभग 75 प्राप्त शिकायतों का समय बद्ध गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाए निस्तारण निर्देशित किया गया एवं प्राइवेट व्यक्तियों से किसी भी सरकारी कार्य करवाने के लिए रोका गया एवं कोई भी व्यक्ति किसी तरह का ठगी का शिकार न बन सके
तहसील परिसर में किसी भी व्यक्ति से प्राइवेट व्यक्ति वसूली करते हुए पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।