home page

50 साल से अधिक उम्र वाले अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से किया जाए रिटायर - योगी

 

 | 
50 साल से अधिक उम्र वाले अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से किया जाए रिटायर - योगी

कानपुर कोतवाली में तैनात दरोगा नागेंद्र यादव के खिलाफ अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की गई है , दस साल में तीन बार उसे परनिंदा लेख से दंडित किया गया। उस पर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में भी दोषी पाया गया। यही नहीं, अफसरों के सीयूजी नंबर पर फोन मिलाकर उसने अभद्र भाषा में बात करता था। इसके अलावा शराब पीकर ड्यूटी पर आता था। मेडिकल परीक्षण में अल्कोहल की पुष्टि भी हो चुकी है। , नशे में धुत ड्यूटी पर आने और सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के कारण कानपुर के दरोगा को जबरन रिटायर कर दिया गया है। इसके साथ ही तीन माह का समय वेतन और अन्य भत्तों के सेटलमेंट के लिए दिया गया है |

सीएम ने आदेश जारी किया था कि 50 साल से अधिक की उम्र वाले अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर अनिवार्य रूप से रिटायर कर दिया जाए। सूची तैयार होने के साथ ही उसपर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। कानपुर कोतवाली में तैनात दरोगा नागेंद्र यादव के ऊपर भी इसी आदेश के तहत गाज गिरी। रिटायर किए गए नागेंद्र के ट्रैक रिकॉर्ड में भी खामियां मिली हैं।