कानपुर के वोटरों में दिखा अलग सा जोश
कानपुर के वोटरों में दिखा अलग सा जोश
Thu, 11 May 2023
| 
कानपुर समाचार
निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नगर पंचायत नगर पालिका और नगर निगम में उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन और बैलट पेपर बॉक्स में बंद हो गई है छुटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया दूसरे चरण में हाई प्रोफाइल माना जाने वाला शहर कानपुर भी शांति का परिचायक रहा और मतदाताओं ने कड़ाके की धूप में भी अपने मताधिकार का खूब प्रयोग किया