खखरेरू नगर पंचायत चुनाव में थाना गेट के सामने बवाल

खखरेरू थाना गेट के सामने बवाल करने और सहयोग करने के मामले में 56 नामजद और 25 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खखरेरू नगर पंचायत चुनाव में थाना गेट के सामने प्रदर्शनकारियों और बवाल करने में पुलिस ने निर्दलीय उम्मीदवार के साथ जिला पंचायत सदस्य सहित 56 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,143,341,352,504,188,186 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया। खखरेरु कस्बा कुंडी मुहल्ला निवासी अरविंद उर्फ लवकुश शुक्ला पुत्र जगदीश शुक्ला को मुखबिर की सूचना पर रेहान मेडिकल के सामने से पकड़ लिया। और थाने लाकर पूछताछ करते समय इसी बीच इस कार्यवाही से आक्रोषित होकर नगर पंचायत खखडेरू के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अनुज त्रिपाठी पुत्र राजेंद्र त्रिपाठी निवासी लोहारपुर, हिमांशु त्रिपाठी अजय त्रिपाठी,कृपाशंकर आदित्य ,जोरे यादव ,गोरे यादव, राम तीरथ ,बबलू मिश्रा ,रामकृष्ण मिश्रा ,जग्गन यादव,रंजीत सहित पुलिस ने 57 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया।वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा, उप निरीक्षक अरविंद कुमार प्रकाश सिंह परिहार गंगाराम मय हेड कांनिस्टिबल नितिन पटेल,नित्यानन्द यादव मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। और थाने लाकर पूछताछ करते समय नगर पंचायत खखरेरु अध्यक्ष पद से चुनाव लड रहे निर्दलीय प्रत्याशी ने कई गांवों के लोगों को बुला कर कार्यवाही में बाधा डाला। और निकाय चुनाव के नियमों का उलंघन किया। जिसपर सतावन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Inf न्यूज रणविजय सिंह फतेहपुर