फतेहपुर में कोरोना ने फिर दी दस्तक, चार महीने बाद मिले इतने केस

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। चार महीने बाद गुरुवार को एक महिला सहित दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट सामने आते ही विभागीय जिम्मेदारों में हलचल बढ़ गई है।
फतेहपुर मिले केसों में महिला शहर के रेल बाजार इलाके की रहने वाली है तो एक पुरुष देवमई ब्लाक के एक गांव का निवासी है। संक्रमित पुरुष हार्निया का मरीज है और उसका जिला अस्पताल में शनिवार को आपरेशन होना था। महिला को सीने में दर्द की शिकायत थी। बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचने पर दोनों का सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए बीएसएल-2 लैब में भेजा गया था। गुरुवार को आई रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
बता दें कि दिसंबर 2023 के पहले सप्ताह में जनपद में एक पुरुष के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई थी। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. केके सिंह ने बताया कि दोनों मरीजों से फोन पर वार्ता की गई है। शुक्रवार को टीम मौके पर पहुंचकर जरूरी अहिमयात से जुड़ी व्यवस्थाएं करेगी।
INFन्यूज रणविजय सिंह