अग्निपथ योजना और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए युवाओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन

खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के गांव निहस्था के मिनी इंडोर स्टेडियम के पास सड़क जाम लगाकर अग्निपथ योजना और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए युवाओं ने रविवार को प्रदर्शन किया। मामले की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी खीरों आदर्श कुमार सिंह ने युवाओं को समझा बुझा कर प्रदर्शन बन्द कराने का प्रयास किया । एसडीएम लालगंज विजय कुमार व सीओ महिपाल पाठक ने मौके पर पहुंच कर युवाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। युवाओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और आंदोलन समाप्त कर दिया।
रविवार को लगभग आधा सैकड़ा युवाओं ने रायबरेली उन्नाव मुख्य मार्ग पर निहस्था गांव के मिनी इंडोर स्टेडियम के पास एकत्र होकर रायबरेली उन्नाव मुख्य मार्ग जाम कर दिया । युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए सरकार और योजना के विरोध में नारेबाजी करते हुए सरकार से योजना को वापस लेने की मांग करते हुए योजना में चार वर्ष सेवाकाल के बजाय स्थाई पद देने की मांग की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी खीरों आदर्श कुमार सिंह पहुंचे और उन्होंने युवाओं को समझा-बुझाकर आंदोलन बन्द करने को कहा लेकिन तो युवा नहीं माने और नारेबाजी करते रहे। मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम विजय कुमार और सीओ महिपाल पाठक भी मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। युवाओं ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम विजय कुमार को सौंपा। जिसमें युवाओं ने मांग की है कि अग्निपथ योजना वापस न लेने अथवा योजना में चार वर्ष के बजाय स्थाई पद न देने पर पर युवा बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद युवा शांत होकर वापस चले गए । एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझा बुझाकर शान्त करा दिया गया है। युवाओं द्वारा दिया गया ज्ञापन जिलाधिकारी को भेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट रुस्तम यादव खीरों रायबरेली