अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर जिससे मौके पर हुई मौत
Fri, 13 May 2022
| 
बछरावां रायबरेली- उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा रोज यातायात के नियमों पर लगाया जा रहा है नया नियम फिर भी आए दिन हो रहे हैं सड़क हादसा आज का ताजा मामला बताते चलें कि बछरावां विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत तिलेंडा ग्राम सभा के रजबहा नहर के पास एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई, दर्दनाक मौके पर ही मौत जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और जानकारी के मुताबिक पता चला तो वह युवक संतोष कुमार पुत्र राम केतार (28) निवासी रसूलपुर बछरावां का रहने वाला है जोकि तिलेंडा के रजबहा नहर के पास हुआ उसका भयंकर सड़क हादसा जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
आई एन एफ न्यूज़ उत्तर प्रदेश
असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली