अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप पलटी एक की मौत 10 घायल
Mon, 27 Feb 2023
| 
रायबरेली - तेज रफ्तार का कहर जारी ,हुआ भीषण हादसा ,घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाबू का पुरवा नयन गांव का है जहां पर एक पिकअप जिसमें आलू खोदने गए मजदूर जिसमें से महिला पुरुष दोनों थे ड्राइवर की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पिकअप आलू के खेत में जाकर पलट गई जिससे वहां चीत्पुकार मच गया जिसमें से करीब 10 लोग घायल हो गए वहीं एक महिला जिसका नाम रानी पत्नी राम बक्स बताया जा रहा है उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते हैं ही मौके पर सूचीं चौकी इंचार्ज व सलोन कोतवाली पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फौरन अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया जिनका इलाज जारी है।
संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली