आवारा सांड ने खेत गए मासूम पर किया हमला
Tue, 24 Jan 2023
| 
रायबरेली - आवारा सांड ने खेत गए मासूम बच्चे को पटक पटक कर मारा मासूम बच्चे की हालत गंभीर मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंती गांव का है जहां खेत गए एक मासूम हिमांशु उम्र 7 वर्ष को आवारा सांड पटक पटक के मारा सांड की सींग बच्चे के पेट में घुसने से बच्चे का पेट फट गया और उसकी आंतें पेट से बाहर निकल आईं आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सांड को वहां से भगाया और एंबुलेंस की मदद से घायल मासूम को सीएचसी ले गये जहां हालत गंभीर होते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन यहां पर भी डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया |
आई एन एफ न्यूज उत्तर प्रदेश
असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली