कलयुगी बेटी ने मां-बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार

सरेनी,रायबरेली - श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली वह श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल सर्वेक्षण में व थाना प्रभारी निरीक्षक सरेनी की सक्रियता में दिनांक 9/5/2022 को वादी श्री भोला यादव निवासी सुरजीपुर थाना सरेनी जनपद रायबरेली द्वारा अपनी पत्नी ननकई की दिन में 11:00 बजे घर पर हत्या किए जाने के संबंध में मनीष मिस्त्री वह दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध 207/2022 धारा 302 भाद0 वि0 पंजीकृत कराया गया था जोकि आज दिनांक15/5/2022 को साक्ष्य संकलन कर प्रकाश में आई वादी भोला यादव पुत्री विधि संघर्षिता किशोरी कुमारी रानी उम्र 16 वर्ष को थाना प्रभारी श्री इंद्र पाल सिंह के साथ निरीक्षक श्री उरेश सिंह, हे0का0 महेश सिंह तोमर, म0का0 गुन्जन सिंह, म0का0 शिखा तिवारी द्वारा उसके घर ग्राम सुरजीपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है तथा घटना के समय पहने कपड़े बरामद किए गए हैं तो आखिर में बेटी ने मां बेटी के रिश्ते को कर ही दिया शर्मसार खुद ही अपनी मां की निर्मम हत्या कर कलयुगी बेटी ने आखिर कर दिल दहला देने वाली घटना को दे ही दिया अंजाम।
आई एन एफ न्यूज़ उत्तर प्रदेश
असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली