किसानों के आग्रह पर क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी ने माइनर सफाई का किया शुभारंभ
Nov 16, 2022, 11:25 IST
| 
हरचंदपुर, रायबरेली - पिछले कुछ समय से माइनर में पानी न पहुंचने के कारण किसानों को खेती की सिंचाई करने में समस्या आ रही थी। जिसके कारण किसान फसलों की पैदावार अच्छी तरीके से नहीं कर पा रहे थे। विधानसभा के किसानों ने मिलकर क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी से मिलकर समस्या से अवगत कराया। और किसानों ने आग्रह करते हुए अति शीघ्र माइनर सफाई कराने की बात कही। जिससे कि माइनर में पानी आ सके और किसान खेतों की सिंचाई कर अपनी फसलों की पैदावार कर सकें। राहुल लोधी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि अति शीघ्र ही माइनर की सफाई का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिससे कि सभी किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके। अपने किए गए वादे को पूरा करने के लिए सोमवार क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी ने मैंने सफाई का कार्य प्रारंभ कराया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है, उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारा उत्तरदायित्व है। किसान ही है जो पूरे देश का पेट भरता है, आप सभी किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। वही माइनर सफाई का कार्य प्रारंभ होने पर किसानों में खुशी की लहर रही और सभी किसानों ने क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी का आभार प्रकट किया।