किसान की लगभग एक लाख कीमत की बकरियां चोरी
पीड़ित ने खीरों थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर

खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के गांव चिखडी से अज्ञात चोर दरवाजे पर बंधी एक किसान की लगभग एक लाख कीमत की बकरियां चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान ने खीरों पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने और घटना का राजफास करने की मांग की है। चिखडी निवासी छोटेलाल ने खीरों थाने में देते हुए आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात मैं अपने खेतों में धान की नर्सरी की रखवाली कर रहा था । मेरी बकरियां दरवाजे बंधी हुई थी। गुरुवार की रात अज्ञात चोर मेरे दरवाजे बंधी सर बकरियों की रस्सी काटकर बकरियों की चोरी कर ले गए। शुक्रवार को सुबह जब मैं अपने दरवाजे पहुंचा तो बकरी नहीं मिली। मैंने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन बकरियों का कोई पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांचकर शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट रुस्तम यादव खीरों रायबरेली