home page

खीरों पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा

 | 
खीरों पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा

खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के उन्नाव जनपद की सीमा पर स्थित गांव गोनामऊ के पास शारदा सहायक पुरवा ब्रांच नहर की पटरी पर जुआ खेलते हुए आधा दर्जन जुआरियों को खीरों पुलिस ने मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से कुल 4680 रुपए बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
       थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को शाम लगभग 6:30 बजे सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम दास क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान उन्नतखेड़ा निवासी आकाश सिंह और गुरूबक्सगंज थाना क्षेत्र के गांव मेरामऊ निवासी मनोज कुमार, मिश्रखेड़ा निवासी रोहनी और सचिन कुमार, पूरेपांडे मजरे भीतरगांव निवासी उमेश तथा उन्नाव जिले के मौरावा थाना क्षेत्र के गांव जिंदाखेड़ा निवासी सूरज सिंह सहित आधा दर्जन लोगों को उन्नाव जिले की सीमा पर स्थित गांव गोनामऊ के पास शारदा सहायक पुरवा ब्रांच नहर की पटरी पर बबूल की झाड़ियों के पीछे जुआ खेलते गिरफ्तार किया ।सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट रुस्तम यादव खीरो रायबरेली