खीरों बिद्युत उपकेंद्र में आकाशीय बिजली गिरने से हुआ काफी नुकसान

खीरो (रायबरेली) - विकास खंड के बिद्युत उपकेंद्र खीरो परिसर के पास गुरुवार की दोपहर 11 बजे आकाशीय बिजली गिरी । जिससे परिसर में स्थित बिद्युत पोल में लगी एलईडी लाइट के परखच्चे उड़ गए । जबकि उप खंड कार्यालय के अंदर लगे पंखा , ट्यूबलाइट , बोर्ड , आदि जल गए । वही उप खंड अधिकारी व कार्यालय सहायक के कम्यूटर सेट में भी ख़राबी आयी है । जबकि बिद्युत उपकेंद्र के समस्त उप करण सुरक्षित बच गए है । घटना के समय उप खंड कार्यालय में मौजूद बिभागीय कर्मचारी व उपभोक्ता बाल बाल बच गए । गुरुवार की दोपहर लगभग 11 बजे तेज बरसात हो रही थी । जिससे बचने के लिए बिद्युत कर्मचारी व उपभोक्ता उप खंड कार्यालय में अंदर चले गए । इसी दौरान तेज आवाज से आकाशीय बिजली गिरी । जिसके बाद अकस्मात बिजली के उपकरणों के जलते देखकर उपस्थित सभी लोग घबरा गए । कार्यालय के अंदर लगी वायरिंग से दूर खड़े हो गए । इस संबंध में पूछने पर उप खंड अधिकारी बिद्युत वितरण उप खंड खीरो कैलाश यादव ने बताया कि मैं कार्यालय से बाहर क्षेत्र में मौजूद हूँ । परिसर के आकाशीय बिजली गिरने व कार्यालय में बिद्युत उपकरणों, पंखे , बोर्ड , वायरिंग , के साथ कम्प्यूटर आदि सहित जलने की घटना की जानकारी मिली है । कोई जनहानि नही हुई है । घटना में कितना नुकसान हुआ है यह उपकरणों की जांच के बाद पता चल पाएगा ।
रिपोर्ट- राम मोहन यादव खीरों रायबरेली