home page

गैस वैल्डिंग के दौरान सिलेंडर फटने से महिला घायल

 | 
गैस वैल्डिंग के दौरान सिलेंडर फटने से महिला घायल

खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के  कस्बा खीरों के चौराहे के पास एक दुकान में गैस बिल्डिंग का सिलेंडर फटने से दुकान के सामने  खड़ी एक ग्राहक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना में ग्राहक तथा दुकानदार और आसपास के दुकानदार तथा राहगीर बाल-बाल बच गए। कस्बा वासियों ने  घायल महिला को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
     जानकारी के अनुसार खजुहा निवासी मिथुन अपनी पत्नी अनारकली के साथ बुधवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे कस्बा खीरों के चौराहे के पास ननकऊ की गैस बिल्डिंग की दुकान पर अपनी साइकिल का हैंडल जोड़वा रहा था। ननकऊ ग्राहक मिथुन की साइकिल का हैंडल गैस बिल्डिंग कर जोड़ रहा था। गैस वेल्डिंग करने के दौरान सिलेंडर फट गया। जिससे सड़क पर सामने खड़ी मिथुन की पत्नी अनारकली उसकी जद में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि ग्राहक मिथुन दुकानदार ननकऊ और आसपास के दुकानदार और राहगीर बाल-बाल बच गए। कस्बा वासियों ने  घायल अनारकली को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

रुस्तम यादव खीरों रायबरेली