home page

ग्रीन फील्ड पब्लिक हाई स्कूल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गोल्ड मेडल पहनाकर विजेताओं को किया सम्मानित

 | 
ग्रीन फील्ड पब्लिक हाई स्कूल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गोल्ड मेडल पहनाकर विजेताओं को किया सम्मानित

बछरावां-  स्टेट  चैंपियनशिप में उस ग्रीन फील्ड पब्लिक हाई स्कूल बछरावां के बच्चो ने जीते 3 मेडल जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है |

        
कुंडा के शिव सेकेंडरी स्कूल में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में टीम मैनेजर कार्तिकेय राज और कोच दिदेव मिश्रा निर्देशन में शुभम वा अजेय और फरहान  ने गोल्ड मेडल जीता ब्रस्पतिवार को सभी विजेताओं खिलाड़ी को ग्रीन फील्ड पब्लिक हाई स्कूल में प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सम्मानित किया और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस मौके पर स्कूल के अध्यापक अजय पाल और शुभोध श्रीवास्तव और विक्रम  आदि मौजूद रहे।


आई एन एफ न्यूज उत्तर प्रदेश

असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली