home page

चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात किए बरामद आरोपी को भेजा जेल

 | 
चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात किए बरामद आरोपी को भेजा जेल

खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के गांव गौनहा मजरे एकौनी में एक घर में घुसकर उसी गांव के एक युवक ने बीती 10/11 जुलाई की रात को सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए थे। पीड़ित ने नामजद युवक के विरुद्ध थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना के तीसरे दिन युवक को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर आरोपित युवक को जेल भेज दिया है।
         गौनहा निवासी गोवर्धन ने खीरों थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे गांव के सर्वेश कुमार ने 10/11 जुलाई की रात को मेरे घर के अंदर घुस कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिया था। गोवर्धन ने सर्वेश के विरुद्ध थाने में नामजद प्रार्थना पत्र देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के तीसरे दिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सर्वेश को रघुराज सिंह रेलवे क्रॉसिंग के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चोरी किए गए आभूषणों को बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने सर्वेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की और सर्वेश द्वारा बताए गए स्थान के आधार पर एकौनी गांव के नाला के पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद सर्वेश के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को सुबह उपनिरीक्षक रामअचल मिश्रा, पुलिस चौकी सेमरी प्रभारी पुरुषोत्तम दास, उप निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा ने आरक्षी प्रवेंद्र कुमार, मोहम्मद चांद, आकाश कुमार और अखिल द्विवेदी की टीम ने रघुराज सिंह रेलवे क्रॉसिंग के पास से सर्वेश को गिरफ्तार कर उसके बताए गए स्थान एकौनी नाले से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


रिपोर्ट राम मोहन यादव