जेसीबी की टक्कर से युवक की दर्दनाक की मौत

खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के गांव विश्वनाथखेड़ा के सामने बसहा नाले पर पुल के निर्माण के दौरान बुधवार को सुबह जेसीबी के अज्ञात चालक ने मेट को जेसीबी से कुचल दिया और जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गया। श्रमिकों और ग्रामीणों ने घटना की सूचना मेट के परिजनों को देकर एंबुलेंस की मदद से घायल मेट को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी रूपेश सिंह (43) उर्फ पिंटू सिंह पुत्र मनमोहन सिंह विश्वनाथखेड़ा गांव के सामने से बरौंडी तक जिला पंचायत से बनने वाली सड़क में मेट का काम कर रहा था। इसी सड़क में विश्वनाथखेड़ा के सामने बसहा नाले पर जिला पंचायत द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को सुबह लगभग नौ बजे उक्त पुल में जेसीबी से मिट्टी की भराई का काम चल रहा था। मेट रूपेश सिंह वहीं खड़ा था। इसी दौरान अज्ञात जेसीबी चालक ने जेसीबी से रूपेश को टक्कर मार दी। जिससे वह वहीं गिर गए और जेसीबी चालक उन्हें कुचलता हुआ जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना से श्रमिकों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। श्रमिकों और आसपास के ग्रामीणों ने घायल रूपेश सिंह के परिजनों को घटना की सूचना देकर उनको नाजुक हालत में एंबुलेंस की मदद से सीएचसी खीरों पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस दर्दनाक घटना से मृतक रुपेश सिंह की पत्नी रागिनी सिंह, पुत्री सौम्या सिंह (16), चाहत सिंह (12), नव्या सिंह (10), संध्या सिंह (8), अंतिमा सिंह (6), पिता मनमोहन सिंह, मां कुसुमा सिंह, भाई पवन सिंह, चंद्रमणि सिंह सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएचसी खीरों से मिली सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जेसीबी और चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट - रुस्तम यादव खीरों रायबरेली