home page

डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में नवग्रह वाटिका का किया लोकार्पण

 | 
डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में नवग्रह वाटिका का किया लोकार्पण

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आज   कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में जनपद के कल्याण व पर्यावरण संतुलन की मंगल कामना के साथ नवग्रह वाटिका का लोकार्पण किया गया। ग्रह सूर्य पेड़ मदार, ग्रह शनि पेड़ शमी, ग्रह मंगल पेड़ ख़ैर, ग्रह बुद्ध पेड़ लटजीरा, ग्रह चंद्र पेड़ पलाश, ग्रह राहु पेड़ दूब, ग्रह केतु पेड़ कुश ग्रह शुक्र पेड़ गूलर ग्रह बृहस्पति पेड़ पीपल का रोपण किया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार कराया जा रहा है और उसी कड़ी में नवग्रह वाटिका का वृक्ष लगाए गए हैं और उन्होंने बताया कि इस नव ग्रह में हर तरह के पेड़ लगाए गए हैं और कौन सा पेड़ किस ग्रह के अनुसार है उसे प्रदर्शित किया गया है सभी नवग्रह के पेड़ इस वाटिका में लगाए गए
इस मौके पर जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव ,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव


संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली