home page

थाना परिसर में खड़े लवारिस वाहनों की हुई नीलामी

 | 
थाना परिसर में खड़े लवारिस वाहनों की हुई नीलामी


शिवगढ़,रायबरेली - अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन के द्वारा चलाए जा रहे वाहन निस्तारण अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश पर थाना परिसर शिवगढ़ में खड़े वाहनों को (207 एमवी एक्ट) व एक अदद लवारिस वाहन की नीलामी प्रक्रिया हुई संपन्न।गौरतलब हो की सोमवार की दोपहर  समय 1 बजे से 3 बजे के बीच  नामित कमेटी के अध्यक्ष उप जिलाधिकारी महाराजगंज सालिक राम वर्मा की उपस्थित में और कमेटी के  सदस्यों क्षेत्राधिकारी महाराजगंज राम किशोर सिंह एवं थाना प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ राकेश चंद्र आनंद की  देख रेख में 27 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया हुई।जिसमे प्राप्त जानकारी के अनुसार इन वाहनों की अनुमानित लागत 76 हजार आठ सौ रुपए थी।जिसमें अनेकों बोली दाताओं ने भाग लिया। जिसमें अधिकतम बोलीदाता अजय रावत पुत्र रामपाल निवासी ग्राम तिलेंडा थाना बछरावां जनपद रायबरेली के पक्ष में कुल धनराशि 1लाख 52 हजार तीन सौ रुपए की नीलामी छोड़ी गई।जो अनुमानित कीमत से  75 हजार पांच सौ रुपए अधिक राजस्व धनराशि कि प्राप्त हुई।थाना प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ राकेश चंद्र आनंद ने वाहनों के नीलामी की पुष्टि की |

आई एन एफ न्यूज़

असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली