दबंग प्रधान ने अपने,साथियों के साथ मिलकर सब्जी विक्रेता को बेरहमी से पीटा
Tue, 14 Jun 2022
| 
रायबरेली विकास खण्ड हरचंदपुर के अघौरा ग्राम प्रधान उमेश सैनी ने गुन्डो के साथ मिलकर एक सब्जी विक्रेता राहुल साहू को बेरहमी से पीटा बछरावां थाना क्षेत्र के नन्दा खेड़ा मे बाजार में सब्जी बेच रहे राहुल से रेट को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद प्रधान के गुंडों बाजार में ताण्डव मचाते हुए राहुल व उसके परिवार वालो को दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से पीटा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
रिपोर्ट---वीरेंद्र कुशवाहा हरचंदपुर