home page

दिव्यांग महिला ने ठगी को लेकर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार

 | 
दिव्यांग महिला ने ठगी को लेकर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार

बछरावां/रायबरेली - बछरावां क्षेत्र में लगातार ठगी के मामले प्रकाश में आ रहे हैं दिव्यांग महिला निवासिनी उत्तर गांव पोस्ट भीलमपुर ब्लॉक मोहनलालगंज जनपद लखनऊ में जिला अधिकारी को लिखित शिकायत में अवगत कराया कि मेरे पति द्वारा दिनांक 3 जुलाई 2011 को 2 बीघा जमीन का इकरारनामा ग्राम सभा बन्नावां के पुरवा दुर्गापुर के सुंदर लाल यादव पुत्र राम मनोहर ने 2 बीघा जमीन बेचने का इकरारनामा लिखा गया था उसमें प्रति बीघा 135000 की दर से 2 बीघा जमीन 270000 में गवाहों के समक्ष तय हुआ था जिसमें अग्रिम राशि 31200 सुंदरलाल द्वारा शिकायतकर्ता माधुरी देवी के पति रामपाल से लिया था लेकिन कई वर्ष बीत जाने के उपरांत लगातार मांग की जा रही की जमीन लिखवा दो लेकिन ठगी की नियत से सुंदरलाल ने जमीन लिखवा कर इकरार की गई जमीन में से 1 बीघा दूसरे के हाथ बिक्री कर दी माधुरी देवी और उनके पति दोनों दिव्यांग हैं उन्होंने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि 2 बीघा इकरारनामा की गई जमीन का बैनामा लिखवाया जाए या हमारी दी गई अग्रिम राशि का भुगतान ब्याज के साथ न्याय की गुहार लगाई।

आई एन एफ न्यूज़

असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली