न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर गर्ल्स इंटर कालेज खीरों में वार्षिक परीक्षाफल समारोह का आयोजन

खीरों (रायबरेली)- विकास क्षेत्र के न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर गर्ल्स इंटर कालेज खीरों में रविवार को वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त मेधावी छात्रों को पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदेश स्तर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय की कक्षा 11 के छात्र महेंद्र कुमार को क्षेत्रीय पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह तथा विद्यालय के प्रबंधक बीडी चक्रवर्ती द्वारा रेंजर साइकिल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर गर्ल्स इंटर कालेज खीरों में रविवार को आयोजित वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सरस्वती तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय के समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय की कक्षा 11 के छात्र महेंद्र कुमार को विद्यालय के प्रबंधक बी डी चक्रवर्ती के साथ पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने रेंजर साइकिल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का भी पूर्व विधायक ने अवलोकन किया और उनके मॉडल से संबंधित बच्चों से सवाल भी पूछे। बच्चों के उत्तर सुनकर पूर्व विधायक अत्यंत सन्तुष्ट दिखे और कहा कि तुम लोग तो पूरे वैज्ञानिक बन गए हो। विधायक ने अपने संबोधन में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा कम खर्च में अच्छी शिक्षा देकर ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार रहे हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक, गणमान्य नागरिक तथा बच्चे उपस्थित थे।
रिपोर्ट - राम मोहन